Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस बनी परिवार का सहारा,थाने के स्वीपर के पुत्र की शादी में आर्थिक सहयोग कर पेश की‌ मिसाल

बीकानेर: पुलिस बनी परिवार का सहारा,थाने के स्वीपर के पुत्र की शादी में आर्थिक सहयोग कर पेश की‌ मिसाल

बीकानेर।पुलिस, जिसे आमतौर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए जाना जाता है, कभी-कभी अपने कर्तव्यों से बढ़कर इंसानियत की मिसाल भी पेश करती है। बीकानेर जिले के जामसर पुलिस थाने ने ऐसी ही एक सराहनीय पहल की, जिसने मानवता और सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम की।जामसर थाना परिसर में वर्षों से सफाई का कार्य करने वाले मदनलाल, जो कि एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनकी वर्षों की सेवा को देखते हुए थानाधिकारी रवि कुमार मीणा ने अपने स्टाफ के साथ मदनलाल के पुत्र जितेंद्र की शादी में आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया। मदनलाल अपने सीमित संसाधनों में अपने बेटे की शादी की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन आर्थिक तंगी उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी।मदनलाल की स्थिति को समझते हुए जामसर पुलिस थाने के रवि कुमार मीणा की प्रेरणा से समस्त स्टाफ ने एकजुट होकर अपने वेतन से कटौती करके 61,000 रुपये की नगद राशि एकत्र की। इसके अलावा, शादी के लिए आवश्यक सामग्री जैसे फल, मिठाइयाँ और कपड़े भी उपहार स्वरूप उनके घर जाकर भेंट किए।पुलिस के इस मानवीय कदम को लेकर जामसर क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। यह पहल दर्शाती है कि पुलिस केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की भलाई और जरूरतमंदों की मदद के लिए भी तत्पर है। इस पहल से न केवल एक जरूरतमंद परिवार को संबल मिला, बल्कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास और सौहार्द का एक नया सेतु भी बना।जामसर पुलिस की इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि पुलिस सिर्फ वर्दी में सख्त कानून व्यवस्था लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि एक ऐसी संवेदनशील ताकत भी है, जो जरूरत पड़ने पर समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी होती है। मदनलाल और उनके परिवार के लिए यह सहायता किसी आशीर्वाद से कम नहीं थी, और इस पहल से समाज में मानवता की एक सुंदर तस्वीर उभरी है। जामसर पुलिस की यह पहल अन्य थानों और समाज के अन्य वर्गों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकती है कि वे भी इसी तरह अपने आसपास के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *