बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए थाना इलाके के रामपुरा बस्ती निवासी एक युवक को पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक से एक पिस्टल बरामद की हैं। युवक की पहचान निखिल नायक के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके के शिव मंदिर के पास एक युवक खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार है।सूचना के आधार पर युवक को पिस्टल सहित काबू कर लिया गया। मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है।