बीकानेर । जिले के नोखा में युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के साथ युवक का आपसी रूपयों के लेनदेन से जुडा विवाद था। मारपीट में घायल हंसराज जाट ने नोखा थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 26 अगस्त 2023 को वह अहमदाबाद से नोखा रात 9.30 बजे को बस उतरा था।खाना खाने के लिए होटल में बैठा था । इस दौरान आरोपी वहां पहुंचे और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई नोखा पुलिस ने इस मामले में निर्मल सोनी निरंजन सिंह चंपालाल जांगिड़ व रवि यादव को दबोचा है।