बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र स्थित अंत्योदय नगर में एक तेज पिक अप गाड़ी ने इलाके में खूब उत्पात मचाया। पिक अप चालक ने मोहल्ले में खड़ी कई गाड़ियों को नुक़सान पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात अंत्योदय नगर में एक बिना नंबर की पिक अप गाड़ी तेज रफ्तार से आई और अनेक वाहनों को टक्कर मारते हुए नुकसान पहुंचाया पिक अप चालक ने स्थित ट्रांसफार्मर के पोल को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।देर रात हुए इस घटनाक्रम से इलाके में अफरातफरी मच गई। मोहल्ले वालों का कहना है कि इससे पहले भी इलाके में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस क ई घंटों बाद वहां पहुंची जिससे इलाके के लोगो ने महिलाओं सहित जैसलमेर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों से समझाइश कर मार्ग खुलवाया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर आरोपी पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।