बीकानेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसो. की पेट्रोल पंप की 10 मार्च से हड़ताल की ऐलान के बाद शनिवार को बीकानेर के लोग देर रात तक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए लाइनों में खड़े दिखे ।कई पेट्रोल पंप पर अनियंत्रित हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती करनी पड़ी । शहर के अंबेडकर सर्किल, स्टेशन रोड,गंगाशहर स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात को वाहन चालकों की लंबी कतारें देखी गई। जिससे आसपास के इलाके में यातायात जाम हो गया।दरअसल पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर पंप मालिकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस संबंध में 10 मार्च से 12 मार्च तक शहर में कोई भी डीलर किसी भी प्रकार से पेट्रोल-डीजल की खरीदी-बिक्री नहीं करेगा। पेट्रोल पंपों की यह दो दिवसीय हड़ताल 10 मार्च को सवेरे शुरू होगी जो 12 मार्च सवेरे तक जारी रहेगी। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 10 मार्च से हड़ताल का आह्वान किया गया है।एसोसिएशन के समर्थन में बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ संघ ने रविवार को दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल रखने का निर्णय किया है। संघ अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर एसोसिएशन हड़ताल का जो निर्णय किया है, उसके समर्थन में बीकानेर में 10 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल की बिक्री और खरीद नहीं होगी।अपनी इन मांगों को लेकर 11 मार्च को स्टैच्यू सर्कल से सचिवालय तक डीलर्स की एक मौन रैली भी निकाली जाएगी। इस आशय का पत्र राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी के हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया है।