बीकानेर । जिले में सूरज आग उगल रहा है और गर्मी के तांडव की वजह से शहर तपने लगा है। शहर में सुबह नौ बजे से चिलचिलाती धूप आम लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। निरंतर पारा चढ़ने से लोग बेहाल होने लगे है। गर्मी व तेज धूप के कारण बीकानेर शहर भट्टी की तरह तप रहा हैं। सूर्योदय के साथ शुरू हो रहा तपन का असर अब रात में भी महसूस किया जा सकता है। वहीं शहर और ग्रामीण इलाकों में इस पर बार-बार हो रही बिजली कटौती शहर वासियों पर कोढ़ में खाज साबित हो रही है।देर रात को बार बार हो रही बिजली कटौती से नाराज़ वार्ड नंबर 69 के निवासी वार्ड पार्षद अनूप गहलोत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आवास के आगे धरना लगाकर बैठ ग ए। पार्षद का आरोप है कि कभी रख रखाव के नाम पर कभी लाइन में फाल्ट आने के नाम पर बिजली कंपनी बिजली काट रही है। इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से वार्डवासी हलकान हो रहे हैं। अचानक लोगों के जिला कलेक्टर आवास के आगे इकट्ठा होने की सूचना पर प्रशासनिक अमला हरकत में आया मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने कलेक्टर आवास के आगे धरना लगाकर बैठे लोगों से समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन वे बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड ग ए। बिजली विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इलाके में विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर आवास से धरना हटाया