
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्ती में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, कुछ लोग जबरन महिला के घर में घुसे और वहां जमकर मारपीट की। घर में तोड़फोड़ भी की गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और सुरक्षा की मांग करते हुए बीकानेर एसपी से गुहार लगाई है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।