बीकानेर।जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल में हाजिरी अब फेस रिकोगनाइज बायोमैट्रिक मशीन से लगाने की तैयारी की जा रही है। इस तरह की बायोमीट्रिक उपस्थिति लगवाने वाला बीकानेर का मेडिकल कॉलेज प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज होगा। पीबीएम हॉस्पिटल में फिलहाल आठ फेस इनेबल्ड बायोमैट्रिक मशीन लग रही हैं, जिन्हें शुक्रवार को विभिन्न विभागों में इंस्टॉल किया गया है। इसके साथ ही डॉक्टर्स को मशीन के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पहले चरण में प्रोफेसर से लेकर टीचिंग स्टाफ, मेडिकल ऑफिसर, यूजी व पीजी सहित करीब 400 लोगों की डिटेल नेशनल मेडिकल काउंसिल की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड की गई हैं। इन सभी को शुक्रवार से फेस इनेबल्ड बायोमैट्रिक मशीन पर अपनी हाजिरी लगानी होगी। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक पीके सैनी ने बताया कि पीबीएम के ए व बी ब्लॉक, एसएसबी, कैंसर, ईएनटी, कॉलेज, हार्ट हॉस्पिटल, ट्रोमा सेंटर और टीबी हॉस्पिटल में मशीनें लगाई जा रही है । इसके बाद बचे हुए विभागों में मशीनें लगेंगी। यह सिस्टम लगने के बाद डॉक्टर्स समय पर आने के लिए पाबंद हो जाएंगे। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद मरीजों की देखरेख और उनका समय पर इलाज संभव हो सकेगा।