बीकानेर। पटवार संघ पूगल उपशाखा के बैनर तले पटवारियों ने प्रदेशव्यापी आंदोलनात्मक योजना के तहत काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। राजस्थान पटवार संघ के पूगल उपशाखा अध्यक्ष विकास पूनियां ने बताया कि सात सूत्रीय मांग को लेकर 14 नवम्बर से प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन के समर्थन में यहां उपशाखा में भी सेवारत पटवारियों ने बीकानेर के गांधी मैदान से काली पट्टी बांधकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।उन्होंने बताया कि हम अपनी सात सूत्रीय मांग के बारे में बताया कि पूर्व में राजस्थान पटवार संघ की ओर से किए गए आंदोलन में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों को हटाने,आंदोलन अवधि के अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तित करना, नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करते हुए पदोन्नति आदि प्रमुख मांगों को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा है। यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।