बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल के जे वार्ड में रेजिडेंट डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच आज दोपहर में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से जमकर हाथापाई हुई है। रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना से गुस्साए रेजिडेंट डॉक्टरों ने पीबीएम अस्पताल अधीक्षक से मिलकर मरीज के परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट निवासी महिला कमलेश जनाना वार्ड के जे वार्ड के 38 नंबर बेड पर भर्ती हैं । उसके रक्त की जांच को लेकर बातचीत इतनी बढी कि परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टर रामानंद के साथ मारपीट शुरू कर दी। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आरोप लगाया कि घायल के साथ जो लोग आए थे। उन्होंने रेजिडेंट को धमकी दी कि तुम्हें जान से मार दूंगा। इधर, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के डॉक्टर महिपाल ने रेजिडेंट चिकित्सक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इससे अवगत करा दिया है ताकि जल्द से जल्द मामला दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होने पर सभी रेजिडेंट्स चिकित्सक मजबूरी में कार्य बहिष्कार करेंगे जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी।