बीकानेर । लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की गलती ने युवक की जान ले ली। लुधियाना निवासी व्यक्ति ने भटिंडा जाने वाली चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात लुधियाना निवासी राजन कुमार ने लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2पर जोधपुर -भटिंडा चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया।उसके दोनों पैर कट गए। । मृतक की पहचान लुधियाना निवासी राजन कुमार पुत्र चमन लाल के रूप में हुई है। फिलहाल जीआरपी ने इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी है।इस दौरान असहाय सेवा संस्थान राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान, अब्दुल सतार, आसू राम कच्छावा, खिदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब की मदद से मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।