बीकानेर। निजी बस में व्यक्ति के मृत मिलने की खबर सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केलनिया पल्लू के रहने वाला हुणताराम दिल्ली से बस में बैठा था, उसे सरदारशहर उतरना था लेकिन उतर नहीं सका। बस के बीकानेर पहुंचने पर कंडक्टर ने देखा की पहली सीट पर व्यक्ति सोया हुआ है । काफी देर तक उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन वह अचेत था । जिसके बाद समाजसेवी संस्थाओं को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब,ज़ाकिर अपनी एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत, मो जुनैद,ताहिर हुसैन ,अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुँचे। जिसके बाद पुलिस टीम के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को भी पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचित किया गया है।