बीकानेर । लूणकरणसर थाना इलाके के सुरनाणा गांव के पास चलती ट्रेन से गिरने से एक रेल यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फलौदी के भोजासर थाना क्षेत्र के ग्राम केलनसर निवासी रामनारायण (45) का सुरनाणा के पास रेल पटरियों के पिलर नम्बर 251/7 के पास शव मिला। मृतक संगरिया से बीकानेर आ रहा था। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है कि रामनारायण की गाड़ी से गिरने से मौत हो गई।