
बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में सात दिन पहले श्री तोलियासर भेरुनाथ मंदिर से चांदी के छत्र चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर परेड करवाई। जैसे ही चोरों को मुख्य बाजार और मंदिर तक पैदल घुमाया गया, भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने “पुलिस प्रशासन जिंदाबाद” और “भेरुनाथ की जय” के नारे लगाए।
नापासर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर महज सात दिन में आरोपियों तक पहुंच बनाई। चूरू जिले के विभिन्न स्थानों से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया।पुलिस ने नापासर थाने से लेकर भेरुनाथ मंदिर तक चोरों की परेड करवाई और मंदिर में चोरी की जगह पर उनकी शिनाख्त करवाई। थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार ने कहा कि “आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय बना रहना जरूरी है। पुलिस ने इस मामले में दीनदयाल सोनी (सरदारशहर),राजकुमार माली (सरदारशहर),अरुण सोनी (चूरू)
भागीरथ सोनी (रतनगढ़) को पांच दिन की रिमांड पर लिया है।परंपराओं और आस्था से जुड़े इस मंदिर में हुई चोरी के खुलासे से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया।