Share on WhatsApp

बीकानेर: नया शहर थाना इलाके में फायरिंग से दहशत

बीकानेर: नया शहर थाना इलाके में फायरिंग से दहशत

नयाशहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जयपुर से मित्रों के साथ मिलने पहुंचे एक युवक पर फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया।किया गया। फायरिंग की इस घटना में युवक बाल बाल बच गया। फायरिंग के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।खतूरिया कॉलोनी में रहने वाले तपेश सारण ने एफआईआर करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि वो मूल रूप से खतूरिया कॉलोनी में रहता है लेकिन अर्से से जयपुर में काम करता है। जयपुर में होटल और क्लब संचालित करता है। बीकानेर का माधव पारीक पिछले दिनों जयपुर गया तो तपेश के संपर्क में आया। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बुधवार को तपेश बीकानेर में अपने दोस्तों से मिलने जस्सूसर गेट पहुंचा। यहां एनएसपी कॉलेज के पास खड़े थे तभी माधव पारीक ने पहुंचकर फायरिंग कर दी। दो फायर के बाद भी तपेश ने नीचे झुककर जान बचा ली। आरोप है कि जाते-जाते उसने धमकी दी कि आज बच गया लेकिन जान से मारेगा। इस शिकायत पर पुुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। माधव पारीक का भी पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *