बीकानेर। पडोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान भारत की सीमा के पास के इलाकों में ड्रोन की मदद से भारत में लगातार ड्रोन के जरिए नशे की खेप भेज रहा है। जिसे देखते हुए रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने सीमावर्ती जिले के सभी एसपी को इसे रोकने के लिए प्रभावी ढंग से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। नशे की खेप को रोकने के लिए स्पेशल टीम कि गठन किया गया था । रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि स्पेशल टीम,बीएसएफ की संयुक्त टीम ने आज अलसुबह कार्यवाही करते हुए टीम ने अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा पर स्थित 33 एपीडी रोही में 4 किलो हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड़ कीमत बताई जा रही है। रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में आए हुए बाहरी लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं।आपको बता दें कि पाकिस्तान से लगती सीमा में हेरोइन तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप फेंकी जाती है, जिसे लेने के लिए भारतीय तस्कर पहुंचते हैं। पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी है।
बाइट ओमप्रकाश पासवान, रेंज आईजी।