बीकानेर। पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर नापाक हरकत सामने आई है। लूणकरणसर के रोझा क्षेत्र में रामलाल रोझा के खेत 3 डीएलडी में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।गुब्बारे पर “पाकिस्तान एयरलाइन्स” लिखा हुआ है, जिसे देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया।गुब्बारे की जांच शुरू कर दी गई है, और मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। इससे पहले भी सीमावर्ती इलाकों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।