
बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कोलायत के चानी गांव के खेत में पाकिस्तान लिखा हुआ एक गुब्बारा बरामद हुआ। सूचना मिलते ही गजनेर पुलिस के एएसआई वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीमावर्ती इलाकों में यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी भारत-पाक सीमा के पास कई बार ऐसे गुब्बारे मिले हैं, जिन पर पाकिस्तान एयर लाइन लिखा हुआ होता है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियो न इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई हैं।