Share on WhatsApp

बीकानेर: कंटेनर की चपेट में आए दो युवकों की दर्दनाक मौत

बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ में कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि कंटेनर दोनों बाइक सवार युवकों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाक से लदा कंटेंनर जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रहा था। वहीं दोनों बाइक सवार शादी में बाइक से रतनगढ़ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस और सेवादारों की मदद से दोनों युवकों के शवों को श्री डूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया गया।

 

*गांव-गांव जाकर गाते थे भजन*

 

हादसे में मृतक दोनों युवक भजन गायक थे ‌ हरिराम नायक (30) पुत्र राजाराम नायक और सीताराम मेघवाल (40) पुत्र कानाराम मेघवाल की मौत हो गई। दोनों कुंतासर गांव के रहने वाले थे। दोनों गांव- गांव जाकर भजन गाते थे। इनकी भजन मंडली के ही एक सदस्य की शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए दोनों बाइक पर रतनगढ जा रहे थे।रास्ते में कंटेनर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया । टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सहित कंटेनर में फंस गए और करीब सौ मीटर तक दोनों घसीटते गए। बाइक चकनाचूर हो गई और भजन गायकों ने मौके पर दम तोड दिया। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *