बीकानेर। नया शहर थाना इलाके में एक सड़क हादसे में 6वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धरणीधर रोड़ पर गोविंद पैलेस भवन के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक के पीछे बैठा बच्चा बाइक से गिर गया और ट्रक की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत बच्चे को सेटेलाइट अस्पताल लेकर गए। गंभीर रूप से घायल बच्चे को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते के बाद नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को भी पुलिस अपने साथ ले गयी।