बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज सायं चार बजे के आसपास पलाना रेलवे स्टेशन की है। मृतक की शिनाख्त भंवरराम पुत्र बिशनाराम उम्र 50 निवासी मक्कासर के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पुत्री के साथ हनुमानढ़ से जोधपुर जा रहा था। मृतक पलाना में पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा था। वापस ट्रेन में चढने के दौरान पीछे वाली ट्रेन के चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे खिदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब व असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, राजकुमार खड़गावत हाजी ज़ाकिर, नसीम, मो जुनैद, रमज़ान, अब्दुल सत्तार, त्रिलोक सिंह, आसू राम कच्छावा की मदद से मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।