बीकानेर । जिले के नोखा तहसील के सिंजगुरु में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ।घर से बाहर खेल रही बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंजगुरु मोरखाना रोड पर घर के बाहर खेल रही कविता पुत्री अनूप सिंह को तेज गति से आ रही कार ने अपनी चपेट में लिया हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार को भगाकर ले गया। कार सवार को ग्रामीणो की मदद से मोरखाना जाने वाले मार्ग पर पकड़ लिया, हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल कविता को उसी कार से पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां कविता ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। बच्ची की मौत के बाद ट्रोमा सेंटर के बाहर खड़ी कार में गुस्साए परिजनों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से ट्रोमा सेंटर के बाहर अफरातफरी मच गई। फिलहाल बच्ची के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।