रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से बनाई ID, ख़ारी चारणान गजनेर का रहने वाला ताराचंद गिरफ्तार, बनाया था फेक अकाउंट,
ताराचंद गैंगस्टर की प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो और साथ में फर्जी अकाउंट पर हथियार की भी रील करता था अपलोड, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में मुक्ताप्रसाद पुलिस और साइबर सेल के एचसी दीपक यादव की रही गिरफ्तारी में अहम भूमिका, पुलिस की रोहित गोदारा सहित सभी गैंगस्टर से जुड़ी सोशल मीडिया की एक्टिविटी पर पुलिस की बनी हुई पैनी नज़र, रोहित गोदारा का महिमा मण्डल करने वालों को भी किया जा रहा चिन्हित