बीकानेर । पूगल थाना इलाके में कल देर रात बस,ट्रेक्टर की भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इस हादसे में घायल दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । प्राप्त जानकारी अनुसार करणीसर निवासी भवानी सिंह कल शाम को अपने खेत से ट्रेक्टर से घर लौट रहा था करणीसर गांव के पास सामने से आ रही बस ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेक्टर सवार भवानी सिंह और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां हादसे में गंभीर रूप से घायल भवानी सिंह का इलाज जारी है जबकि इस हादसे में दो अन्य घायलों के मामूली चोटें ही आई। दोनों का प्राथमिक उपचार कर दोनों को डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दी।