बीकानेर।जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवनपुरी स्थित आर्य हॉस्पिटल के सामने रेलवे ट्रेक की बताई जा रही हैं । मृतक की अभी तक शिनादख्त नही हो पाई है।हादसे की सूचना मिलने पर खादिम खितमतगार सोसायटी के शोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन आदि ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया।