बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को दबोचा है।एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए एसआई धर्मवीर सिंह ने आरोपी ओमप्रकाश गोदारा निवासी 8 बीएचडी उदाना को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों के साथ एक दुनाली बंदूक, 13 जिंदा कारतूस तीन खाली खोल बरामद किए गांव से अवैध हथियारों के साथ एक को पकड़ा। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।