
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने कालू थाना क्षेत्र के शेखसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर के निर्देशों पर गठित स्पेशल टीम ने देर रात को नाकाबंदी के दौरान की है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक डस्टर गाड़ी में भारी मात्रा में डोडा पोस्त ले जाया जा रहा है। स्पेशल टीम ने कालू पुलिस के सहयोग से देर रात गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर मौके से भाग निकला। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के कट्टों में करीब डेढ़ क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ।पुलिस ने पंजाब नंबर की गाड़ी को जब्त कर लिया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*स्पेशल टीम ने दिया अहम योगदान*
इस कार्रवाई में स्पेशल टीम के प्रभारी देवीलाल सहारण, रविंद्र, राजेश, बाबूलाल, मुखराम और कालू थाना प्रभारी धर्मवीर की अहम भूमिका रही।