बीकानेर। गाड़ी की टक्कर लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। परिवादी बांद्रा बास निवासी गोपीराम वाल्मिकी ने कोटगेट थाने में परिवाद दर्ज करवाया है कि कि 2 मार्च को रेलवे स्टेशन के बाहर हीरालाल माल के आगे पास सुबह अपनी साइकिल से जा रहे थे पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान परिवादी के ससुर मदनलाल गाड़ी के टायर के नीचे आ गए।आरोप है कि गाड़ी चालक ने गफलत और लापरवाही से गाड़ी चलाकर वृद्ध को टक्कर मारकर वहां से भाग गया , चोट लगने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बुजुर्ग का उपचार करवा कर घर छोड़ दिया, लेकिन सात मार्च को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोटगेट थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।