बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके के एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले एक वृद्ध की घर की सीढ़ियों से नीचे गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले विक्रम सिंह पुत्र कल्याण सिंह उम्र 71वर्ष कल देर शाम अचानक उनका सीढ़ियों से पैर फिसल गया और वे नीचे गिर गए। गंभीर चोट लगने से परिजन तत्काल इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लाए, जहां देर रात इलाज के दौरान विक्रम सिंह मौत हो गई। बीछवाल थाना पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।