बीकानेर।संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में पार्किंग को लेकर नर्सिंग कर्मी और अस्पताल की सुरक्षा में लगे गार्ड आपस में भिड़ गए। पीबीएम अधीक्षक कार्यालय के सामने नर्सिंग कर्मी अपना वाहन को पार्क कर रहा था वहां तैनात सुरक्षा कर्मी ने नर्सिंग कर्मी को वहा नो पार्किंग जोन की बात कही इस पर नर्सिंग कर्मी भड़क गया और उसने गार्ड के साथ गाली गलौज करते हुए उसे धक्का दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही पीबीएम में तैनात सभी गार्ड अपनी ड्यूटी छोड़ कर अधीक्षक कार्यालय के सामने इकठ्ठा हो गए। सुरक्षा कर्मियों का आरोप है कि नर्सिंग कर्मी आए दिन उनके साथ अभद्रता करते है। गार्ड भी पीबीएम की व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे है । मामले को को लेकर गार्डो ने पीबीएम के पीबीएम अधीक्षक से मिलकर कर नर्सिंग कर्मी द्वारा की गई अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। आपको बता दे पीबीएम में जिस होमगार्ड के जवान दिनेश कुमार से अभद्रता हुई है। उसे कुछ दिन पहले उसकी ड्यूटी के दौरान अपनी कर्त्तव्यपरायणता के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, रेंज आईजी ओमप्रकाश सम्मानित भी कर चुके हैं