बीकानेर। नया शहर थाना इलाके में एटीएम से रुपये निकालने गए एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर अज्ञात आरोपियों ने उसके एकाउंट से 48 हजार रुपये निकाल लिए। हैरत की बात यह रही कि पीड़ित के साथ हुई इस घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही । परिवादी श्रवण कुमार जल ने बताया कि उसने जस्सूसर गेट के अंदर एसबीआई के एटीएम से 4अप्रेल की शाम को सात बजे पंद्रह हजार रुपए निकलवाए थे ।इस दौरान वहां मौजूद अज्ञात व्यक्तियों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा तो उसके मोबाइल पर दो बार रकम निकासी के मैसेज आए । क्षवण कुमार ने जब अपना एटीएम संभाला तो उन्हें यह एटीएम किसी महिला के नाम का दिखा तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इस दौरान उसके पास उसके खाते से 45 हजार और 3 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। परिवादी श्रवण कुमार ने इसकी सूचना बैंक को देकर अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवाया। परिवादी श्रवण कुमार ने बताया कि उसके एकाउंट से ये रूपए फरीदाबाद के किसी जनरल स्टोर पर हुए हैं। फिलहाल नया शहर थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार यादव को सौंप दी है।