बीकानेर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नर्सिंग स्टॉफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सिंग कर्मियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। यज्ञ में सभी नर्सिंग स्टॉफ ने आहुतियां देकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की ।इधर हड़ताल से जिला अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पडऩे लगा है। अस्पताल में मरीज ज्यादा और कर्मचारियों की कमी से कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिला अस्पताल परिसर स्थित गोल पार्क में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ हवन पूजन किया गया। इस दौरान वेतन विसंगति दूर करने, पदनाम बदलने, भत्ता बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। संघर्ष समिति के संयोजक छोटूराम चौधरी ने बताया कि लंबे समय से मांगों को लेकर सरकार से चर्चा चल रही है, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा। इसी वजह से प
नर्सिंग कर्मी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।