बीकानेर । राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ओर से नर्सिंगकर्मियों की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है।इसी के तहत आज नर्सिंगकर्मियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वहीं जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। नर्सिंग कर्मी अपने आन्दोलन के तहत 23 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे वहीं जयपुर में होने वाली महारेली में शामिल होंगे। समिति के आव्हान पर बीकानेर जिले के नर्सिंगकर्मी पिछले कई दिनों से पीबीएम अस्पताल पर धरना दे रहे है। आज नर्सिंगकर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संघर्ष समिति की ज्योति पूनिया ने बताया की नर्सिंग कर्मी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे है।लेकिन सरकार की कर से साढ़े 4 वालो में इन मांगों को पूरा नहीं किया गया हैं ।सरकार की अनदेखी से नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर, एएनएम, एलएचवी को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।नर्सिंगकर्मियों ने वेतन विसंगति को दूर करने, अस्पताल में यूटीबी, संविदा या ठेके पर काम कर रहे सभी कार्मिकों का वेतन बढ़ते हुए स्थाई करने की मांग रखी हैं। उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति आगामी 23 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर में आयोजित होने वाली महारैली में शामिल होंगे।