बीकानेर। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सम्मन भेजने के विरोध में कांग्रेस द्वारा देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंककर नारेबाजी कर नेशनल हाईवे 11को जाम कर विरोध जताया। कूकणा ने कहा कि केन्द्र सरकार के खिलाफ जब भी विपक्ष बोलता है तो सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का सहारा लेकर विपक्ष को दबाने का प्रयास किया जाता है। राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में बार-बार ईडी द्वारा सम्मन भेज कर परेशान किया जा रहा है।सरकार जांच एजेंसियों का डर दिखाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम न करे।