बीकानेर। सड़क दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति रोकने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए प्रेरित करें।कलेक्टर ने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं में अधिकांश नुकसान हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण होता है। इसे देखते हुए राज्य सरकार 1 से 31 जनवरी तक ‘सड़क सुरक्षा माह’ आयोजित कर रही है, जिसकी थीम ‘परवाह’ रखी गई है।
*ऑफिस में नो हेलमेट, नो एंट्री*
जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट वाले कर्मचारियों को कार्यालय परिसर में प्रवेश न दिया जाए। साथ ही, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की हिदायत दी गई है।
*सड़क सुरक्षा अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील*
कलेक्टर ने सभी विभागों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और ‘सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान’ को सफल बनाया जा सकता है।अब देखना यह होगा कि सभी सभी अधिकारी इस फैसले को कितना लागू कर पाते हैं।