Share on WhatsApp

बीकानेर: गोगामेड़ी हत्याकांड में अब नए किरदार की एंट्री, बीकानेर में रोहित के गुर्गे  वीरेंद्र चारण की भूमिका संदिग्ध

बीकानेर: गोगामेड़ी हत्याकांड में अब नए किरदार की एंट्री, बीकानेर में रोहित के गुर्गे वीरेंद्र चारण की भूमिका संदिग्ध

बीकानेर ।गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखने वाले कई हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रोहित ने गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। बीकानेर पुलिस 100 बदमाशों को चिह्नित कर उनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल बदमाशों में रोहित का सबसे खास गुर्गा वीरेन्द्र चारण भी है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से एक बीकानेर के मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल वीरेंद्र चारण का गुर्गा है। वह गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का मास्टरमाइंड भी है।रोहित गोदारा गैंग का सदस्य वीरेंद्र चारण बीकानेर का रहने वाला है। वीरेंद्र ही विदेश में बैठे रोहित के इशारों पर यहां गैंग चला रहा है।चारण पर एक लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ है।वीरेंद्र ही विदेश में बैठे रोहित के इशारों पर यहां गैंग चला रहा है। उस पर आशंका जताई जा रही है कि गोगामेड़ी हत्याकांड के अभियुक्तों से वीरेंद्र का कनेक्शन हो सकता है। गैंगस्टर रोहित 9 मई, 22 को जयपुर-जोधपुर बाईपास पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। वह अपने साथी नवीन बॉक्सर, देवीसिंह, राजू राईका और अमरजीत बिश्नोई के साथ बाईपास पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *