बीकानेर। जोधासर के पास एनएच 11 पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में 9 जने घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कैलाश राम का परिवार रिडी से कानासर निवासी अपने किसी रिश्तेदार के भात भरने जा रहा था।इस दौरान जोधासर के पास उनकी जीप सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रक से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलने पर सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 के जरिए पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई जीप को रास्ते से हटाया और यातायात को सुचारू करवाया। सड़क हादसे में रिडी निवासी कैलाश,गुड्डी,धापू देवी,तेजू देवी,डालूराम ,भानू राम ,संतराम अनुराधा,गिरधारी घायल हुए हैं। फिलहाल हादसे में घायलों का पीबीएम के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इस दौरान ब्लडी ज्ञानी सेवा समिति के विनोद डारा, दीपक सारस्वत आदि का सहयोग रहा