नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आतंकी लॉरेंस विश्नोई गैंग की कमर तोड़ने के लिए बीकानेर संभाग के चूरू में रेड डाली। एनआईए रेड की जानकारी मिलते ही संभाग के पुलिस तंत्र में खलबली मच गई। हालांकि बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी एनआईए के एक्शन की खबरें चलती रहीं लेकिन रेंज आईजी ओमप्रकाश ने स्पष्ट कर दिया की एनआईए की ओर से चूरू जिले के राजगढ़ में रेड मारी गई है। जिसके लिए एनआईए ने पुलिस से जाब्ता भी मांगा था। रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया की एनआईए टीम की मदद के लिए चूरू पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। इस दौरान टीम ने जिले के राजगढ़ के कादला गांव में गैंगस्टर संपत नेहरा के पैत्रक आवास पर रेड डाली है। आईजी ने बताया की पुलिस ने गैंगस्टर की कमर तोड़ने के लिए लॉरेंस गैंग के 30 और संपत नेहरा व रोहित गोदारा गैंग के एक दर्जन से गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सभी बदमाशों को हार्डकोर अपराधी बनाया हुआ है जिनके खिलाफ पुलिस आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।