बीकानेर । जिले के देशनोक थाना इलाके में एक नवजात की पुलिस की सजगता के चलते जान बच गई। दरअसल जिंदा मासूम को उसके परिजन कट्टे में डालकर पलाना गांव की रोही में फेंककर चले गए। मासूम का रूदन सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना देशनोक पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलते ही देशनोक थाना अधिकारी सुमन शेखावत मौके पर पहुंची और बच्चों को अपने कब्जे में लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के पीडियाट्रिक सेंटर पहुंची। जहां मासूम का इलाज जारी है गनीमत की रही कि थानाधिकारी सुमन शेखावत की सजगता से मासूम की जान बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशनोक पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना इलाके के पलाना की रोही में एक मासूम कट्टे में लिपटा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने नवजात बच्चे को कट्टे से बाहर निकालकर सीधे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया और और मासूम का इलाज शुरू करवाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रसव के तुरंत बाद इस बच्चे को कचरे में फेंक दिया गया है यही कारण है कि बच्चों की नाल भी नहीं काटी थी। फिलहाल देशनोक पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर नवजात को यहां इस हालात में कौन छोड़ गया