बीकानेर। नाल थाना इलाके के डाइयां गांव की रोही में एक नवजात का भ्रूण मिला है । मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाल पुलिस को सूचना मिली थी कि डाईया गांव की रोही में झाड़ियों में एक बच्चे का भ्रूण पड़ा है । सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से भ्रूण को अपने कब्जे मे लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल नाल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।