Share on WhatsApp

बीकानेर: नव मतदाता सम्मेलन नव मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर जताया विश्वास

बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में भाजपा नेता भूपेंद्र शर्मा की अगुवाई में नव मतदाता सम्मेलन भोमिया भवन, रानीबाजार में आयोजित हुआ। नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचे 18 से 23 वर्ष की आयु के नव मतदाताओं ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल एवं आगामी मोदी की गारंटियों पर विष्वास जताते हुए भाजपा प्रत्याषी को वोट देने की अभिव्यक्ति की।

नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचे तरूण व किषोर नवमतदाताओं में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक एवं रूस-यूक्रेन युद्ध में मोदी सरकार की कार्यषैली का खासा प्रभाव नजर आया। युवाओं ने मोदी सरकार से प्रभावित होने का कारण बताया अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में भाजपा की बढ़ती साख, आर्थिक जगत में भाजपा का बढ़ता प्रभाव एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थाई सदस्यता हेतु सदस्य राष्ट्रों के समर्थन की कूटनीतिक सफलता बताया।

भाजपा प्रत्याषी अर्जुन राम मेघवाल ने युवाओं हेतु मोदी सरकार की कौषल विकास योजनाओं एवं एंटरप्रन्योर हेतु कॉलेट्रल-फ्री ऋण सुविधा की जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत में सहयोग का आह्वान किया।

नव मतदाता सम्मेलन में भाजपा नेता भूपेंद्र शर्मा, तोला राम कुकणा, पंकज गहलोत, कुणाल कोचर, निषांत गौड़, महेंद्र ढाका, मुकेष रावत, गौरव चौधरी, मधुसूदन शर्मा, तरूण सारस्वत, निर्मल गहलोत, पंकज अग्रवाल, मनीष पंवार, दुष्यंत पुनिया, सुरेष रावत, प्रबल सैन, सांगी लाल गहलोत ने नव मतदाताओं का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत करते हुए राष्ट्र निर्माण एवं लोकतंत्र में मतदान रूपी पर्व शत-प्रतिषत मतदान कर भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याषी अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर पष्चिम विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक डॉ. विष्वनाथ मेघवाल, भाजपा नेता गोपाल गहलोत, शषिकांत षर्मा ने नव मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व एवं भाजपा के पक्ष में मतदान के लाभ से अवगत कराया।

नव मतदाता सम्मेलन में बीकानेर के हनुमान सिंह चावड़ा, पंकज गहलोत, कुणाल कोचर, कर्नल हेम सिंह, दुर्गशंकर व्यास, निशांत गौड़, महेंद्र ढाका, मुकेश रावत, गौरव चौधरी, सुशील शर्मा, ताहिर खान, मधुसूदन शर्मा, मनोज विश्नोई, मांगीलाल विश्नोई, पंकज अग्रवाल, मनीष पंवार, भगवती गौड़, तनुज सारस्वत, दुष्यंत तंवर, मन्नत अरोड़ा, गिरिराज जोशी, निर्मल गहलोत, गिरधारी सिंह, करणी सिंह पडिहार, दुष्यंत पूनिया, सुरेश रावत, नवरतन सिंह, कमल सैन, सांगीलाल गहलोत, भैरो सिंह भाटी, जितेंद्र यादव, भंवर साध, विक्रम सिंह सिसोदिया, पृथ्वी सिंह भाटी सहित हजारों नवमतदाता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *