बीकानेर। राजस्थान में वन संरक्षण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वन विभाग ने 2020 में 2700 वनरक्षकों की भर्ती की थी। इनमें से 1425 नवनियुक्त वनरक्षकों ने राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव संस्थान जयपुर द्वारा आयोजित 4 माह का सघन प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।इस प्रशिक्षण का समापन बीकानेर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित पासिंग आउट परेड के साथ हुआ,जहां राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव संस्थान की निदेशक शैलजा देवल ने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया।वनरक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान आर्म्स चलाना, बाधा पार करना, फील्ड क्राफ्ट, पीटी, परेड जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों में दक्षता प्रदान की गई। अभ्यर्थियों ने इन सभी कौशलों का प्रदर्शन समापन समारोह में किया।निदेशक शैलजा देवल ने बताया कि प्रदेशभर में 11 सैटेलाइट सेंटर स्थापित कर यह प्रशिक्षण सुचारू रूप से पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित वनरक्षक अब प्रदेश में वन संरक्षण की चुनौतियों का सामना करने और वनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।