बीकानेर। नया शहर थाना पुलिस, डीएसटी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 60 लाख 50 हज़ार रुपए की नगदी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का संदेह है कि यह पैसा हवाला का हो सकता है।नया शहर थाना पुलिस, डीएसटी ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नोखा के रोडा निवासी चंद्र प्रकाश गजनेर थाना इलाके के कोलासर गांव निवासी रामजीवन शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को इस मामले के बाबत सूचना दी है।टीम मौके पर पहुंच चुकी है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नया शहर पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट कर 60 लाख 50 हज़ार सहित गिरफ्तार किया हैआरोपियों की पहचान नोखा के रोडा निवासी चंद्र प्रकाश गजनेर थाना इलाके के कोलासर गांव निवासी रामजीवन शर्मा के रूप में हुई है। नया शहर थाना पुलिस, डीएसटी की कार्यवाही में डीएसटी के कांस्टेबल लखविंदर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बीती रात भी सदर पुलिस और डीटीसी टीम ने करीब दस लाख रुपए की नगदी सहित दो जनों को हिरासत में लिया था।