बीकानेर।अक्षय तृतीया पर डीडी फिटनेस की नई ब्रांच का आज सुदर्शना नगर स्थित गुफा मंदिर के पास शुभारंभ महामंडलेश्वर सूरजदास महाराज ने किया। इस दौरान बॉडी बिल्डर 2 बार वर्ल्ड चेम्पियन और 6 बार इंडियन चेम्पियन संग्राम चोगले मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे साथ ही भाजपा नेता भूपेंद्र शर्मा,संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। चोगले ने जिम के संचालक भानु देवड़ा को नई जिम के लिए शुभकामनाएं दी। चोगले ने कहा कि युवाओं को नशे की बजाए फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।
इस दौरान महामंडलेश्वर सूरज दास जी महाराज,भाजपा नेता भूपेंद्र शर्मा,ओमप्रकाश देवड़ा,राजेन्द्र जीनगर जितेंद्र भाटी,जीतू सांखला,रामजी,नवरत्न कछावा,जय तंवर , बंटी जाम्भ, रामशेवर जीनर,सन्नी घारू, दिपेश सिकलीगर, अंकित,टाइगर,जुगल पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी आगंतुकों का राजेन्द्र जीनगर ने स्वागत किया