Share on WhatsApp

बीकानेर: जेल प्रशासन की लापरवाही: हत्या और एनडीपीएस के आरोपी को किया रीलीज, अब तलाश में जुटी पुलिस

बीकानेर: जेल प्रशासन की लापरवाही: हत्या और एनडीपीएस के आरोपी को किया रीलीज, अब तलाश में जुटी पुलिस

बीकानेर। केंद्रीय जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते गुरुवार को एनडीपीएस के एक मामले के आरोपी मदनलाल खीचड़ को रिहा कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ नोखा थाने में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज था, लेकिन इस मामले की जानकारी जेल प्रशासन ने नजरअंदाज कर दी।मदनलाल को हाल ही में एडीजे कोर्ट ने हत्या के एक मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी। इस केस में जमानत मिलने पर उसे बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि, एनडीपीएस के मामले में उसके खिलाफ जेल में बंद रहने का आदेश था।गुरुवार शाम कोर्ट से वारंट पहुंचने पर जेल प्रशासन को इस गलती का अहसास हुआ, जिससे जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने तुरंत एसपी कावेंद्र सिंह सागर को सूचित किया। इसके बाद जिले भर में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, लेकिन देर रात तक मदनलाल का कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल पुलिस उसके छिपे होने की जगहों पर कड़ी नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *