बीकानेर। एनसीसी कैडेट्स अपने घर, विद्यालय व अन्य क्षेत्रों में मिशन अगेंस्ट डेंगू को आगे बढ़ाएंगे। एंटी लारवा कार्यवाही को एनसीसी की नियमित गतिविधि के रूप में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में एनसीसी कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा जन जागरण गतिविधि आयोजित की गई। डॉ अनिल वर्मा के नेतृत्व में एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ व डाटा मैनेजर प्रदीप चौहान दवारा कैडेट्स को मच्छर के जीवन चक्र की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि यदि प्रति 7 दिन जलभराव वाले या जल खड़े होने वाले स्थान को साफ करके सुखा दिया जाए तो मच्छर के लार्वा पनप ही नहीं सकते। उन्हें जानकारी दी गई कि पेयजल में टेमीफोस, गंदे पानी पर काला तेल या एमएलओ किस प्रकार छिड़काव किया जाता है। इस अवसर पर डॉ वर्मा द्वारा कैडेट्स को बैलून फुलाकर फेफड़ों की जांच भी करवाई गई।