बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर मां भगवती स्वरूप कन्याओं का पूजन किया। महावीर रांका ने 201 कन्याओं और 19 बटुक भैरव के पांव पखारकर उन्हें अपने हाथ से भोजन कराया। कन्याओं को दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि कहा कि नवरात्र का पर्व नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक है। सनातन धर्म में कुंवारी कन्याओं का पूजन और सत्कार आदि शक्ति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है। आयोजन में श्रवण नैन, राजेन्द्र शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, प्रणव भोजक, गणेशमल जाजड़ा, मोहित बोथरा, लोकेश छाबड़ा, जय उपाध्याय, लक्की पंवार, दाऊ हर्ष, गौरीशंकर देवड़ा, आदर्श शर्मा, शिव सैन, नरेन्द्र सिंह, संजय स्वामी की सहभागिता रही।