Share on WhatsApp

बीकानेर: नेशनल पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी की अभ्यास के दौरान मौत,जिम में हुआ हादसा

बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में स्थित एक निजी जिम में अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी यष्टिका की मौत हो गई। हादसे के बाद उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

*270 किलो वजन उठाते समय हुआ हादसा*

जानकारी के अनुसार, आचार्य चौक निवासी यष्टिका पुत्री ऐश्वर्य आचार्य (धिंगाणिया महाराज) पावरलिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं। मंगलवार शाम को वह रोजाना की तरह बड़ा गणेश जी मंदिर के पास स्थित एक निजी जिम में अभ्यास कर रही थीं। इस दौरान कोच की मौजूदगी में उन्होंने 270 किलो वजन के साथ स्क्वाट लगाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वजन उनके हाथों से छूटकर गर्दन पर आ गिरा।जिम में मौजूद कोच और अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत उन्हें संभाला और मौके पर ही सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

*हाल ही में जीता था गोल्ड मेडल*

यष्टिका ने हाल ही में राजस्थान स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 29वीं राजस्थान स्टेट सब-जूनियर एवं सीनियर मेन एंड वुमेन इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप, अलवर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता था। बीकानेर की इस प्रतिभावान खिलाड़ी की असामयिक मृत्यु से पूरे खेल जगत में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *