बीकानेर। तेलीवाडा चौक स्थित धनशयाम जी आचार्य के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का नंद उत्सव मनाया गया। कथा वाचक श्री कान्नू लाल व्यास ने कथा का वर्णन किया। कथावाचक मे बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने भक्तों का उद्धार व कंस का वध करने को जन्म लिया था। जन्म के साथ ही पंडाल में खुशी का माहौल छा गया। इस दौरान भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण के रूप की पूजा की। गिरधर गोपाल आचार्य ने नंद बाबा का रूप धरा।
इस महा अवसर पर श्री यजमान श्री विमल आचार्य, सत्यनारायण आचार्य, मुकेश जोशी,अरूण हर्ष, ललित पुरोहित, संदीप व्यास, राजेंद्र व्यास अनेक लोग उपस्थित रहे।