बीकानेर । नया शहर थाना इलाके के जस्सोलाई व्यास पार्क के पास एक युवक पर सूए से हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल के एसएसबी सेंटर में कार्यरत नर्सिंग कर्मी शशिकांत जोशी अपने घर से एस एस बी सेंटर जा रहा था । रास्ते में एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उस पर बर्फ तोडने वाले सूए से पीठ,गर्दन,पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल युवक शशिकांत को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहा उसका इलाज जारी है।